Monday, October 28, 2013

CURRENT GK OCT 2013

*****************
►असम में विश्व धरोहर स्थल मानस नेशनल पार्क
को 27 अक्टूबर 2013 को पर्यटकों के लिए
खोल दिया गया.

►बीसीसीआई की कार्य समिति ने फ्रेंचाइजी शुल्क
भुगतान करने में विफल रहने पर आईपीएल टीम
पुणे वॉरियर्स का करार 26 अक्टूबर 2013
को रद्द कर दिया.

►बीसीसीआई की कार्य समिति ने फ्रेंचाइजी शुल्क
भुगतान करने में विफल रहने पर आईपीएल टीम
पुणे वॉरियर्स का करार 26 अक्टूबर 2013
को रद्द कर दिया.

►हिमाचल प्रदेश केंद्र की नेशनल वोकेशनल
क्वालिटेटिव फ्रेमवर्क (एनवीक्यूएफ) योजना शुरु
करने वाला हरियाणा के बाद दूसरा राज्य 26
अक्टूबर 2013 को बना.

►विश्व बैंक ने उत्तराखंड में पुनर्निर्माण
कार्यों के लिए 25 करोड़ डॉलर के ऋण को 25
अक्टूबर 2013 को मंजूरी प्रदान की.

►फ्रांस ने अंजलि गोपालन को अपने सर्वश्रेष्ठ
नागरिक सम्मान शेवेलियर डे ला लेजन
डी'ओन्नेउर से 25 अक्टूबर 2013
को सम्मानित किया.

►भारत और पेरू ने अपने राजनयिक
संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाई. उप
राष्ट्रपति हामिद अंसारी पेरू की तीन दिवसीय
यात्रा पर हैं.

►भारतीय निशानेबाजों ने तेहरान में आयोजित
छठी एअर गन शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 37
पदक जीते. इनमें 9 स्वर्ण, 12 रजत और 16
कांस्य पदक हैं.

►इथियोपिया की सरकार ने काम करने के लिए
विदेश जाने वाले अपने नागरिकों की यात्रा पर
अस्थायी रूप से प्रतिबंध 24 अक्टूबर 2013
को लगा दिया.

►विश्व पोलियो दिवस 24 अक्टूबर 2013
को विश्वभर में मनाया गया. इसका उद्देश्य
पोलियो उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों के
प्रति लोगों को जागरूक करना है.

►विश्व आर्थिक मंच द्वारा 25 अक्टूबर 2013
को जारी ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2013 में
भारत को 101वां स्थान मिला. 2012 में भारत
सूची में 105वें स्थान पर था.

►बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को दक्षिण
कोरिया का सद्भावना दूत (Goodwill
Ambassador) 23 अक्टूबर 2013
को नियुक्त किया गया.

►केंद्र सरकार ने 25 अक्टूबर 2013
को ओडिशा के जगतसिंह पुर जिले
की कुजंगा तहसील के सिजु गांव में प्लास्टिक
पार्क की स्थापना को मंजूरी प्रदान की.

►देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस
इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस
जियो इंफोकॉम (आरजेआईएल) को एकीकृत
दूरसंचार लाइसेंस मिल गया है.

►उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त
न्यायाधीश तरुण चटर्जी को उत्तर प्रदेश
राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष 25
अक्टूबर 2013 को नियुक्त किया.

No comments:

Post a Comment